पटना (बिहार) |
राष्ट्रीय पत्रिका ‘साहित्य अमृत’ (दिल्ली) के ऐतिहासिक कहानी विशेषांक (अगस्त) में पटना के ख्याति प्राप्त कवि-चित्रकार सिद्धेश्वर के बनाए हुए ७५ रेखाचित्र प्रकाशित हुए हैं। देश की किसी भी पत्रिका में किसी १ चित्रकार के इतनी अधिक संख्या में चित्रों का प्रकाशन अपने-आपमें ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस विशेषांक में मुंशी प्रेमचंद, वृंदावनलाल वर्मा, जयशंकर प्रसाद, विष्णु प्रभाकर, चित्रा मुद्गल, मालती जोशी और प्रकाश मनु आदि कथाकारों की कहानियों के साथ उक्त रेखाचित्र सुशोभित हैं। सिद्धेश्वर ने इसके लिए अपने मित्रों, पाठकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है।