कुल पृष्ठ दर्शन : 25

You are currently viewing काश! वे लौट आएं

काश! वे लौट आएं

ऋचा गिरि
दिल्ली
***************************

अहमदाबाद विमान हादसा…

किसको पता था ?
ये गति एक दिन त्रासदी लाएगी।

उन्हें जाना था अपनों से दूर,
पर इतनी भी दूर नहीं कि वे
लौट ना सकें।

विकास इतना क्षमतावान नहीं हो पाया,
कि इस विभीषिका को रोक सके,
इसे पलट सके,
उन पलों को प्रत्यागत करे
जहाँ सेल्फी ली थी,
जहाँ खुशियाँ अपने शिखर पर चहचहा रही थी,
जहाँ से शुरुआत हुई थी।

काश!…
अभ्युदय की सीढ़ियाँ,
इतनी शीर्षस्थ हों
यदि मानव पंख लगाए,
कहीं दूर अदृश्य हो जाए।

तो उसे वापस ला सके
वहीं पर जहां से शुरुआत हुई थी…॥