कुल पृष्ठ दर्शन : 28

hindi-bhashaa

केएलएफ पुस्तक पुरस्कार २०२४ के लिए नामांकन प्रारम्भ

भुवनेश्वर (ओडिशा) |

दिल्ली। साहित्यिक मंच कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल (केएलएफ) ने पुस्तक पुरस्कार २०२४ के लिए नामांकन शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी सहित ३ भाषाओं की १५ उत्कृष्ट पुस्तकों को सम्मानित करना व साहित्यिक उत्कृष्टता का जश्न मनाना है।
फेस्टिवल की संस्थापक और निदेशक रश्मि रंजन परिदा ने बताया कि केएलएफ पुस्तक पुरस्कार २०२४ साहित्यिक उत्कृष्टता के लिए एक किरण बन गया है, जहाँ भारतभर से कहानियाँ, विचार और आवाज़ें सांस्कृतिक आदान-प्रदान और बौद्धिक विकास की भावना से एकसाथ आती हैं। फेस्टिवल के सीईओ और संरक्षक अशोक कुमार बल ने बताया कि मैं प्रकाशन गृहों को अपने बेहतरीन काम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करता हूँ। पुरस्कार के लिए पुस्तकों और लेखकों को नामांकित करने के लिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ७ श्रेणियों और संस्कृत में १ श्रेणी में उत्कृष्टता को मान्यता दी जाएगी। श्रेणियों में गैर-काल्पनिक, कविता, काल्पनिक, व्यवसाय, बच्चों की किताबें और अनुवाद शामिल हैं। प्रकाशन गृह प्रत्येक श्रेणी में अधिकतम ५ तथा संस्कृत अध्ययन में १ पुस्तक नामांकित कर (जनवरी २०२४ से दिसंबर के बीच प्रकाशन) सकते हैं। यह नामांकन निर्देशित पते (संस्थापक एवं निदेशक, कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल, बी-५०२, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू २, सेक्टर-७८, नोएडा (उप्र)-२०१३०५) पर डाक द्वारा १५ नवंबर तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।