कोटा (राजस्थान)।
वीरांगना लक्ष्मी बाई एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रति बाल साहित्य लेखन में बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने हेतु स्पर्धा आयोजित की गई है। इसमें कोई शुल्क नहीं हैं। राजस्थान राज्य के रचनाकार, लेखक, बच्चे व युवा सभी भाग ले सकते हैं। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख १५ मई २०२५ है।
संस्था की अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा ने बताया कि यह आयोजन संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा के तत्वावधान में किया जा रहा है। रचनाकार एक अथवा दोनों प्रति. में भाग ले सकते हैं। विषय ‘झांसी की रानी’ पर बाल कविता केवल हिन्दी भाषा में १६ पंक्तियों तक सीमित तथा ‘महाराणा प्रताप’ विषय पर भी सीमा १६ पंक्ति है।
आपके अनुसार दोनों प्रति. ३ वर्ग
(२० वर्ष आयु तक बच्चे और युवा वर्ग, महिला रचनाकार वर्ग एवं
पुरुष रचनाकार वर्ग) में आयोजित है। तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त को प्रशस्ति-पत्र और साहित्य भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। कविता व्हाट्सअप संख्या (९४१३३५०२४ २ या ९४१ ४२६०९२४) पर भेज सकते हैं।आपने अधिक से अधिक रचनाकारों से इसमें भाग लेने की अपील की है।