कुल पृष्ठ दर्शन : 294

You are currently viewing तुम्हारा अहसास

तुम्हारा अहसास

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’
बेंगलुरु (कर्नाटक)

**********************************************************************

दिल के करीब तुम्हारा अहसास,
गज़ब का सुकून दिलवर मैं पाऊॅं
गन्धमाद बसन्ती महके चितवन,
मृदुल किसलय साजन दिल बहलाऊँ।

अहसास हृदय विश्वास मीत मिलन,
गा प्रेम गीत मधुर रस बरसाऊॅं
गुलशन गुलशन प्रियम कर आलिंगन,
मधुशाल नशा प्रीत दिल में छाऊॅं।

अरुणिमा भोर प्रियम नव आश मिलन,
पंचम स्वर पिक गान मनोहर भाऊॅं
बन गाल गुलाबी लाल मुख सरोज,
नव सजन मनभावन हिय महकाऊॅं।

रसभान प्रियम रससिन्धु प्रेम कशिश,
गुलज़ार चमन कुसुम बन खिल जाऊँ
अहसास इश्क दिली दूॅं प्रिय आशिक,
रुख्सार समां नूर जल बरसाऊॅं।

आयी घटा सावन बरसे रिमझिम,
भींग तन पीन पयोधर ललचाऊॅं
झूलूॅं तरु लतिका प्रीत प्रेम डोर,
बारहमासी गान प्रिय बहलाऊँ।

बन प्रेम चकोर श्वाति प्रिय एक बूंद,
प्रिय प्रेम मिलन सुखद क्षण मैं पाऊॅं
चहके विहंग सजन लखि हिय सजनी,
शिशिराग्नि सुखद निशा प्रियतम भाऊॅं।

सनम आन मिलो मैं जल रही विरह,
अब प्रेमशक्ति ज़िरह ना कर पाऊॅं।
बीता वसन्त मधुरिमा घटा सावन,
अब हेमन्त शिशिर शरद न खो पाऊॅं॥

परिचय-डॉ.राम कुमार झा का साहित्यिक उपनाम ‘निकुंज’ है। १४ जुलाई १९६६ को दरभंगा में जन्मे डॉ. झा का वर्तमान निवास बेंगलुरु (कर्नाटक)में,जबकि स्थाई पता-दिल्ली स्थित एन.सी.आर.(गाज़ियाबाद)है। हिन्दी,संस्कृत,अंग्रेजी,मैथिली,बंगला, नेपाली,असमिया,भोजपुरी एवं डोगरी आदि भाषाओं का ज्ञान रखने वाले श्री झा का संबंध शहर लोनी(गाजि़याबाद उत्तर प्रदेश)से है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी, संस्कृत,इतिहास),बी.एड.,एल.एल.बी., पीएच-डी. और जे.आर.एफ. है। आपका कार्यक्षेत्र-वरिष्ठ अध्यापक (मल्लेश्वरम्,बेंगलूरु) का है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप हिंंदी भाषा के प्रसार-प्रचार में ५० से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय हैं। लेखन विधा-मुक्तक,छन्दबद्ध काव्य,कथा,गीत,लेख ,ग़ज़ल और समालोचना है। प्रकाशन में डॉ.झा के खाते में काव्य संग्रह,दोहा मुक्तावली,कराहती संवेदनाएँ(शीघ्र ही)प्रस्तावित हैं,तो संस्कृत में महाभारते अंतर्राष्ट्रीय-सम्बन्धः कूटनीतिश्च(समालोचनात्मक ग्रन्थ) एवं सूक्ति-नवनीतम् भी आने वाली है। विभिन्न अखबारों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हैं। विशेष उपलब्धि-साहित्यिक संस्था का व्यवस्थापक सदस्य,मानद कवि से अलंकृत और एक संस्था का पूर्व महासचिव होना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी साहित्य का विशेषकर अहिन्दी भाषा भाषियों में लेखन माध्यम से प्रचार-प्रसार सह सेवा करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ है। प्रेरणा पुंज- वैयाकरण झा(सह कवि स्व.पं. शिवशंकर झा)और डॉ.भगवतीचरण मिश्र है। आपकी विशेषज्ञता दोहा लेखन,मुक्तक काव्य और समालोचन सह रंगकर्मी की है। देश और हिन्दी भाषा के प्रति आपके विचार(दोहा)-
स्वभाषा सम्मान बढ़े,देश-भक्ति अभिमान।
जिसने दी है जिंदगी,बढ़ा शान दूँ जान॥ 
ऋण चुका मैं धन्य बनूँ,जो दी भाषा ज्ञान।
हिन्दी मेरी रूह है,जो भारत पहचान॥

Leave a Reply