सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************
भाग-४…
कूष्माण्डा चतुर्थ शक्ति,
प्राणियों से आसक्ति
हास्य से रचे ब्रह्माण्ड,
सूर्यलोक में वास।
माँ की प्रभा आलौकित,
दस दिशा प्रकाशित
अष्ट भुजाएं धारिणी,
जगाती है विश्वास।
कूष्माण्डा सिंहवाहिनी,
निधि-सिद्धि दें, तारिनी
शस्त्राणि, सुधा कलश,
रोग-भय विनाश।
वस्त्र पहने धूसर,
चमेली को पग धर
कुम्हडे़ की बलि देंवे,
भक्त न हो उदास।
आधि-व्याधि से विमुक्ति,
त्रिलोक में दें उन्नति
सुगम जीवन मार्ग,
बनो माई के दास॥