पटना (बिहार)।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार नंदन की पुस्तक ‘पटना के देवालय’ का मुख्य अतिथि के नाते विमोचन किया। इस पुस्तक में पटना के विभिन्न धर्मों के पूजास्थलों का सुंदर और संक्षिप्त वर्णन है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक शहर के गौरवशाली इतिहास से भी जोड़ती है। पद्मश्री विमल जैन ने अध्यक्षता की। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष पटवारी आशीष शंकर और मुकेश जैन आदि उपस्थित रहे।