कुल पृष्ठ दर्शन : 279

You are currently viewing पुष्प श्रद्धांजलि

पुष्प श्रद्धांजलि

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

मेरी सेना के योद्धा (केंद्र- जनरल बिपिन रावत)

चरण वन्दना आपकी,गुरु स्वरुप भाई रावत जी को,
नैनों में आँसू भरके दे रही हूँ,पुष्प श्रद्धांजलि आपको।

यह दिन नहीं कभी भूलेंगे,हे रावत जी हम सब भारतीय,
बहुत ही सक्षम होनहार थे आप,रो रही हैं हर माता भारतीय।

हिंदुस्तान के कोने-कोने से,रोने की आवाज है आई,
धरती,आकाश,सूरज,चाॅ॑द आँखों से जल धार है छाई।

जो सह ना सकेंगे,वह पीड़ा मिली हिन्दुस्तान को,
कैसे धैर्य रखें हिन्दुस्तानी,खोकर आप-सा महान को।

हे भारत माता के प्यारे वीर पुत्र,छुप गए हैं आप, नील गगन में,
रुला गए आप सारी दुनिया को क्या हालत होगी, परिजनों को।

अत्यन्त गुणवान,पराक्रमी,वीर योद्धा थे आप,
देश के लिए तन,जन,सभी को त्याग दिए आप।

आप के गुजर जाने से भारतवासी को बहुत गम है,
महिमा जितनी गाई जाए आपकी,वह सभी कम है॥

परिचय–श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply