शिवपुरी (मप्र)।
संस्था बज़्म-ए-उर्दू ने शिवपुरी में विमोचन और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उस्ताद शायर मरहूम ‘शाद’ की किताब ‘नुकूशे शाद’ का विमोचन किया गया और उसके बाद सुभाष पाठक ‘जिया’ की किताब ‘तुम्हीं से ज़िया है’ का विमोचन कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. लखनलाल खरे और मंचासीन साहियकारों ने किया। इस अवसर पर सम्पादक और वरिष्ठ ग़ज़लकार, व्यंगकार डॉ. महेंद्र अग्रवाल व ‘जिया’ को साहित्यिक उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति-पत्र और शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।