कुल पृष्ठ दर्शन : 277

`भावांजलि` उत्सव में हुआ कई पुस्तकों का विमोचन

नोएडा(दिल्ली) |

१५ दिसम्बर २०१९ एक यादगार दिन रहा,जब नए-पुराने कई रचनाकारों का जमावाड़ा देखने लायक थाl हर किसी के चहरे की ख़ुशी देखते ही बनती थी ,और ऐसा मालूम देता था जैसे उसके घर के आँगन में कोई उत्सव होl `वर्तमान अंकुर` के मुख्य सम्पादक निर्मेश त्यागी ने स्वयं सभी अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया,जहाँ कई रचनाकारों के एकल संग्रह का विमोचन बड़ी धूमधाम से हुआl
इस कार्यक्रम में कुमार संजय `शैदा आराई` और निर्दोष प्रेमी जैसे मुख्य अतिथि,चन्दर कोहली,आरती `प्रियदर्शिनी` एवं सरिता सिंह `नेपाली` जैसे मंचासीनों ने हर नए-पुराने रचनाकारों को जमकर प्रोत्साहित कियाl उनकी विशेष टिप्पणियों को सुनकर सभी रचनाकार बहुत प्रोत्साहित हुएl कवि रोहित मिश्रा और यादवेन्द्र आर्य के कुशल मंच सञ्चालन में लगभग ५० नए-पुराने कवियों ने काव्य-पाठ कियाl गुरमीत सिंह `मीत मरजाना`,विजय लक्ष्मी राय,संगीता कासिरेड्डी,मनीष जैन `मौजी`,सैय्यद बाबर,जे.पी.सिंह,अनिता तोमर,मनोज शाह,रश्मि अरोड़ा,पुष्पेन्द्र जी,राज शर्मा,इलाश्री जायसवाल तथा डॉ.रामकुमार झा `निकुंज` आदि ने अपने काव्य एवं कहानी पाठ से दर्शकों को तालियाँ बजाने के लिए मजबूर कियाl
यहाँ सुनीता सोनू,एस.के.सूद,ऐश्वर्य सिन्हा,डॉ.रामकुमार झा,राज शर्मा एवं इलाश्री जायसवाल आदि रचनाकारों के एकल संग्रह का विमोचन धूमधाम से हुआl
`भावांजलि` नाम से हुए इस कार्यक्रम में भावांजलि,कथादीप एवं स्वरांजलि आदि साझा संग्रह का विमोचन भी इस आयोजन का खास आकर्षण रहाl कार्यक्रम में सभी को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया गयाl सुबह से शुरू इस कार्यक्रम का समापन शाम को ६ बजे किया गयाl

Leave a Reply