दिल्ली।
प्रगति मैदान (नई दिल्ली) में विश्व पुस्तक मेला में वाराणसी के प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद व मनोवैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार तिवारी को उत्कृष्ट लेखन व शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए रिनेवा इंटरनेशनल पब्लिकेशन्स (दिल्ली) द्वारा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. तिवारी की पुस्तक ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ का विमोचन हुआ। मृदुल अवस्थी, अनिल उपाध्याय, मनीष सिंह, डॉ. मुकेश श्रीवास्तव सहित देशभर से अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. तिवारी को शुभकामना दी है। समारोह में पब्लिकेशन्स के निदेशक स्वदेश रॉय, मुख्य अतिथि के.बी. सिम्बा राव (पूर्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टी.डी. धारियल (पूर्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, दिल्ली सरकार), डॉ. जे.पी. सिंह, रेनु मालवीय आदि उपस्थित रहे।