कुल पृष्ठ दर्शन : 26

hindi-bhashaa

राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता, मिलेगा २१ हजार का पुरस्कार

उदयपुर (राजस्थान)।

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय, उदयपुर) द्वारा राष्ट्रीय निबंध स्पर्धा आयोजित की जा रही है। ‘महाराणा प्रताप:स्वाधीनता के जनक’ विषय पर २७ मई तक प्रविष्टि भेज सकते हैं।
कुलगुरु प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, डॉ. चंद्रेश कुमार छ्तलानी (९९२८५४४७४९ और
विकास डांगी (८४२६८०३६१८) के अनुसार इसका उद्देश्य भारत के महान राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करना है। इसमें प्रथम पुरस्कार २१ हजार,
द्वितीय १५ हजार, तृतीय ११ हजार ₹ सहित ३ सांत्वना पुरस्कार ५ हजार ₹ (प्रत्येक) को दिया जाएगा। लिंक (https://forms. gle/epdcfJqZBmTaqJQr6)

से सांय ५ बजे तक पंजीयन किया जाना है। आपने बताया कि श्रेष्ठ 30 आलेखों का पुस्तक रूप में प्रकाशन किया जाएगा।