कुल पृष्ठ दर्शन : 37

hindi-bhashaa

‘श्रीमती अनीता प्रभाकर स्मृति कहानी प्रतियोगिता’-द्वितीय हेतु रचना आमंत्रित

नोएडा (उप्र)।

श्रीमती अनीता प्रभाकर (विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की पूर्व न्यासी और प्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु प्रभाकर की ज्येष्ठ पुत्री) ने अनेक कहानियों, कविताओं आदि की रचना करते हुए हिंदी साहित्य को समृद्ध किया। इन्हीं की स्मृति में प्रतिष्ठान द्वारा ‘श्रीमती अनीता प्रभाकर स्मृति कहानी प्रतियोगिता’- द्वितीय (२०२४-२५) आयोजित की जा रही है। इसके लिए मूलत: हिन्दी में कहानी भेजने की अन्तिम तारीख ३१ दिसम्बर २०२४ है।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नवीन कुमार गोयल और मंत्री अतुल कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के कथाकार भाग ले सकेंगे। कहानी बोलचाल की हिंदी में लिखी गयी हो और विषय मानव एवं राष्ट्रीय जीवन मूल्यों के अन्तर्गत हो। कहानी न्यूनतम लगभग २ हजार व अधिकतम लगभग ५ हजार शब्दों की हो, जो यूनिकोड (मंगल) फोंट में भेजने से पहले वर्तनी, व्याकरण चिह्न आदि को ठीक प्रकार से जाँच लें। कहानी प्रतियोगिता का परिणाम मार्च २०२५ में घोषित किया जाएगा। ३ चरणों से प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक कहानी का स्तर निर्धारित किया जाएगा।
आपके अनुसार विजेता कथाकारों को प्रथम पुरस्कार ११ हजार १०० ₹, द्वितीय ५१०० ₹, तृतीय ३१०० ₹ सहित ७ सान्त्वना पुरस्कार भी (११०० ₹ प्रत्येक) दिए जाएंगे। प्रतियोगी अपनी कहानियाँ प्रतिष्ठान के ई-मेल (vishnupra bhakarpratishthan@gmail.com) अथवा कार्यालय के पते (विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान, ए-२४९,
सेक्टर-४६, नोएडा (उप्र)-२०१३ ०३) पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेजें।