इंदौर (मप्र)।
इंदौर से सन १९२७ से अनवरत प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका ‘वीणा’ के सम्पादक और वरिष्ठ साहित्यकार राकेश शर्मा को संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) से वरिष्ठ अध्येतावृत्ति (अनुदान) दी गई है। इस सन्दर्भ में श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के प्रचार मंत्री हरेराम वाजपेयी ने बताया कि इसके तहत श्री शर्मा ज्ञानपीठ से अलंकृत नरेश मेहता की सर्जना पर शोध कार्य करेंगे।