ब्रैम्प्टन (कनाडा)।
१७ मई को ब्रैम्प्टन स्थित भारत माता मंदिर में विश्व हिंदी संस्थान (कनाडा) व भटनागर परिवार के संयुक्त सहयोग से स्व. भटनागर को श्रद्धांजली स्वरूप काव्यांजली सम्मेलन रखा गया। इसमें कनाडा वासी कवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भटनागर जी और उनकी पत्नी सरोज जी व परिवार साहित्यिक अदब से जुड़े रहे थे, तो उनके इस संसार से जाने के बाद यह हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उन्हें यह विश्वास दिलाएं और समाज व साहित्य की सेवा करें। इसी उद्देश्य को मन में रखकर यह आयोजन किया गया। इस काव्यांजली को सार्थक बनाने में निर्मल सिद्धू, श्रीमती सविता अग्रवाल, गुरुदत्त वैद, गोपाल बघेल, राज महेश्वरी, श्रीमति युक्ता लाल, श्रीमति मीना चोपड़ा, श्रीमति सुमन मेदिरत्ता व संस्थान के संस्थापक-अध्यक्ष सरन घई का योगदान रहा। संचालन संदीप त्यागी ने किया।अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा अभिनव घई का रहा।