Total Views :72

You are currently viewing स्पर्धा में प्रथम विजेता बने इंद्रजीत सिंह

स्पर्धा में प्रथम विजेता बने इंद्रजीत सिंह

सुल्तानपुर (उप्र)।

निहारिका साहित्य मंच और ‘कंट्री ऑफ़ इंडिया’ द्वारा ग़ज़ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम विजेता इंद्रजीत सिंह, द्वितीय निभा राजीव निवीं और तृतीय डॉ. रश्मि को घोषित किया गया है।

आयोजन मंच की संस्थापिका रीमा सिन्हा एवं कंट्री ऑफ़ इंडिया के सम्पादक अब्दुल अजीज सिद्दीकी के सहयोग से हुआ। इसमें अनेक ग़ज़लकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायकगण रंजन लाल बेफ़िक्र एवं बी. नेगी कृष्णा के अनुसार सभी विजेताओं को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply