पटना (बिहार)।
देश के बेहतरीन कवियों, गीतकारों व शायरों का गुलदस्ता लेकर दैनिक जागरण श्रोताओं के बीच फिर से राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में २८ जून की शाम अदब की महफ़िल सजाएगा। इस महफ़िल से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का दमदार आगाज होगा।
शाम साढ़े ६ बजे सम्मेलन में ओज, हुंकार के साथ हास्य रचनाओं की बौछार होगी एवं गीत-ग़ज़लों के साथ परिसर गुलजार होगा। सम्मेलन के आकर्षण में पद्मश्री हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, पद्मश्री डॉ. सुनील योगी, मंजर भोपाली, गजेंद्र सोलंकी, डॉ. अनिल चौबे, कवयित्री पद्मिनी शर्मा एवं कवयित्री डॉ. तिष्याश्री अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध करेंगे।श्रोताओं को प्रवेश-पत्र के जरिए प्रवेश मिलेगा।