कुल पृष्ठ दर्शन : 446

You are currently viewing ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर कराई नारा प्रतियोगिता

‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर कराई नारा प्रतियोगिता

इंदौर (मप्र)।

वामा साहित्य मंच द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें मंच की लगभग ५८ सदस्यों ने प्रतिभागिता की।
संयोजक-द्वय उपाध्यक्ष वैजयंती दाते व सचिव डॉ. शोभा प्रजापति ने बताया कि,
सभी ने अपनी संक्षिप्त रचना के माध्यम से सृष्टि रचना में नारी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, को लेखनी के माध्यम से बखूबी बयां किया।
मंच की सदस्यों ने नारी को शक्ति और भक्ति बताया, एवं नारायणी, अहिल्या, ब्रम्हाणी की संज्ञा दी और नारा दिया कि नारी के सम्मान से ही देश का उत्थान संभव है। इन्हीं नारों में से श्रेष्ठ ५ का चयन निर्णायक-द्वय डॉ. वसुधा गाडगिल व अंतरा करवड़े ने किया, जिनकी रचयिता- सुषमा मोघे, चन्द्रकला जैन, आशा गर्ग, सुमन कश्यप एवं आशीष कौर होरा रहीं।

संस्था अध्यक्ष इन्दु पाराशर ने सबको बधाई देते हुए बताया कि, चयनित रचनाकारों को वामा की मासिक गोष्ठी में पुरस्कृत किया जाएगा।