कुल पृष्ठ दर्शन : 386

आत्मजा

विजयलक्ष्मी विभा 
इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश)
*********************************************************

‘आत्मजा’ खंडकाव्य से अध्याय-६

वन मयूर को रहा न जाता,
बिना बुलाये अपना दर्शक
रंग-बिरंगे पंख खोल कर,
किसे दिखाये नृत्य प्रदर्शक।

चातक किसे सुनाये अपनी,
मधुर-मधुर वह मौलिक कविता
जिसके भावों से आच्छादित,
नभ में स्वयं न दिखता सविता।

भर-भर कूप उड़ेला करती,
धो-धो घट ऊपर से चपला
घट-घट यहाँ समेटा करती,
भरती कूप-कूप तब अचला।

क्यों न निकलती अब तू पगली,
डाँट-डाँट करते घन गर्जन
तू है जिसकी रचना प्यारी,
उसके ही ये सब आयोजन।

प्यार लुटाता शरद सहज ही,
आ मेरे प्रांगण में पगली
क्या हो गया,पूर्णिमा से तू,
लगती आज अमां में बदली।

झाँका करती वातायन से,
भरे दृगों में खारे मोती
बाहर से गम्भीर सिंधु-सी
भीतर श्रावण जैसा रोती।

देख जुटाये कितने सुन्दर,
मैंने तेरे लिये खिलौने
रूठ न,देख स्वयं आ इनसे,
भरे जगत के कोने-कोने।

शिशिर बुलाती कहती मुझसे,
आजा खुले गगन के नीचे
देख ठिठुरता तुझे,बिछाये,
यहाँ धूप के नरम गलीचे।

कुछ आतप से कुछ छाया से,
वृक्षों ने है साज सजाया
यहाँ बिता ले सुख से कुछ क्षण,
छोड़ सदन की सारी माया।

कहता तब हेमन्त विहँसता,
देख-देख मेरी परवशता
हुई मनुज की चेरी क्या तू,
कहकर मुझ पर ताने कसता।

क्या बतलाऊँ सखी सखाओ,
काट रही बंधन की घड़ियाँ
कैसे आऊँ तुम तक बोलो,
पैरों में पड़ गई बेणियाँ।

यौवन की हो गई कैद मैं,
बचपन के अपराधों का फल
विधि ही बन बैठी प्रतिद्वन्दी,
किया अकारण उसने यह छल।

मैं पिंजरे की कीर हुई हूँ,
तुम सब हो नभ के सैलानी
क्यों आ जाते बिना प्रयोजन,
सुनने मेरी करुण कहानी।

जाओ अपनी भरो उड़ानें,
अब न मुझे आकर ललचाओ
पढ़ने दो यौवन की पुस्तक,
अनुकृति कर-कर यों न चिढ़ाओ॥

परिचय-विजयलक्ष्मी खरे की जन्म तारीख २५ अगस्त १९४६ है।आपका नाता मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से है। वर्तमान में निवास इलाहाबाद स्थित चकिया में है। एम.ए.(हिन्दी,अंग्रेजी,पुरातत्व) सहित बी.एड.भी आपने किया है। आप शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं। 
समाज सेवा के निमित्त परिवार एवं बाल कल्याण परियोजना (अजयगढ) में अध्यक्ष पद पर कार्यरत तथा जनपद पंचायत के समाज कल्याण विभाग की सक्रिय सदस्य रही हैं। उपनाम विभा है। लेखन में कविता,गीत,गजल,कहानी,लेख, उपन्यास,परिचर्चाएं एवं सभी प्रकार का सामयिक लेखन करती हैं।आपकी प्रकाशित पुस्तकों में-विजय गीतिका,बूंद-बूंद मन,अंखिया पानी-पानी (बहुचर्चित आध्यात्मिक 
पदों की)और जग में मेरे होने पर(कविता संग्रह)है। ऐसे ही अप्रकाशित में-विहग स्वन,चिंतन,तरंग तथा सीता के मूक प्रश्न सहित करीब १६ हैं। बात सम्मान की करें तो १९९१ में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा द्वारा ‘साहित्य श्री’ सम्मान,१९९२ में हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा सम्मान,साहित्य सुरभि सम्मान,१९८४ में सारस्वत सम्मान सहित २००३ में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की जन्मतिथि पर सम्मान पत्र,२००४ में सारस्वत सम्मान और २०१२ में साहित्य सौरभ मानद उपाधि आदि शामिल हैं। इसी प्रकार पुरस्कार में काव्यकृति ‘जग में मेरे होने पर’ प्रथम पुरस्कार,भारत एक्सीलेंस अवार्ड एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त है। श्रीमती खरे लेखन क्षेत्र में कई संस्थाओं से सम्बद्ध हैं। देश के विभिन्न नगरों-महानगरों में कवि सम्मेलन एवं मुशायरों में भी काव्य पाठ करती हैं। विशेष में बारह वर्ष की अवस्था में रूसी भाई-बहनों के नाम दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कविता में इक पत्र लिखा था,जो मास्को से प्रकाशित अखबार में रूसी भाषा में अनुवादित कर प्रकाशित की गई थी। इसके प्रति उत्तर में दस हजार रूसी भाई-बहनों के पत्र, चित्र,उपहार और पुस्तकें प्राप्त हुई। विशेष उपलब्धि में आपके खाते में आध्यत्मिक पुस्तक ‘अंखिया पानी-पानी’ पर शोध कार्य होना है। ऐसे ही छात्रा नलिनी शर्मा ने डॉ. पद्मा सिंह के निर्देशन में विजयलक्ष्मी ‘विभा’ की इस पुस्तक के ‘प्रेम और दर्शन’ विषय पर एम.फिल किया है। आपने कुछ किताबों में सम्पादन का सहयोग भी किया है। आपकी रचनाएं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर भी रचनाओं का प्रसारण हो चुका है।