कुल पृष्ठ दर्शन : 289

You are currently viewing राम प्रतीक्षा

राम प्रतीक्षा

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

प्रतीक्षारत हैं नैन हमारे।
कब आओगे, राम द्वारे॥

राम-राम नित रसना गाती,
धड़कन राम से गति पाती।
रोम-रोम, राम-राम पुकारे,
आ जाओ प्रभु, घर हमारे॥
प्रतीक्षारत हैं…

ज्यों किया अहिल्या उद्धार,
पतित पर भी करो उपकार।
हे राम! हमारे तुम हो सहारे,
हम तो हैं, केवल ही तुम्हारे॥
प्रतीक्षारत हैं…

धैर्य धारकर, बनी शबरी,
सूनी पड़ी है, हिय नगरी।
राम-राम कह पथ निहारे,
चरण-शरण दे, हमें दुलारें॥
प्रतीक्षारत हैं…

मन चंचलता, चैन न पाती,
हर क्षण प्रीत बढ़ती जाती।
राम-राम, जय सीता-राम,
दर्शन दीजिए मिले आराम॥
प्रतीक्षारत हैं…

भाग्य जगाने आओ राम,
तुम बिन ठहरे सारे काम।
टेर न करो दयालु राजाराम,
बुला लो अब अपने ही धाम॥
प्रतीक्षारत हैं…