कुल पृष्ठ दर्शन : 95

You are currently viewing कविवर निर्मल मिलिंद पुरस्कार मिलेगा नरेश अग्रवाल व डॉ. रागिनी भूषण को

कविवर निर्मल मिलिंद पुरस्कार मिलेगा नरेश अग्रवाल व डॉ. रागिनी भूषण को

जमशेदपुर (झारखंड)।

शहर के प्रसिद्ध कवि निर्मल मिलिंद की स्मृति में झारखंड स्तर पर हर वर्ष १ साहित्यकार को कविवर निर्मल मिलिंद पुरस्कार के तहत १० हजार ₹ भेंट किए जाते हैं। इसके तहत २०२२-२३ के इस पुरस्कार के लिए साहित्यकार डॉ. रागिनी भूषण और कवि नरेश अग्रवाल का चयन किया गया है।
पुरस्कार प्रदाता अर्चना मिलिंद ने बताया कि, इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत हिंदी के प्रख्यात कवि अरूण कमल (पटना) एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध आलोचक डॉ. अली इमाम खान (गया) होंगे। अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ करेंगे। कार्यक्रम १० दिसम्बर (रविवार) को शाम ४ बजे से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का भालोटिया सभागार (वोल्टास बिल्डिंग के पीछे) बिष्टुपुर (जमशेदपुर) में होगा।

ज्ञात हो कि, पूर्व में यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शांति सुमन, डॉ. सी. भास्कर राव आदि को दिया जा चुका है।