कुल पृष्ठ दर्शन : 288

खून खौलता है हर सैनिक का

विजयसिंह चौहान
इन्दौर(मध्यप्रदेश)
******************************************************

कारगिल विजय दिवस स्पर्धा विशेष……….


कारगिल-सी
जंग,
हरदम क्यूँ
होती हैl

बिलखती हुई
माँ,
कहाँ चुप
होती हैl

खून खौलता है
हर सैनिक
का,
जब
भारत माँ,
मायूस होती हैl

कब तक बहेगा
लहू,
सीमा पर,
जबकि रगों की
लालिमा एक-सी
होती हैl

बस करो,
राजनीति की रोटियां
सेंकना,
विधवा होने वाली
माँ-बहन,
बीबी,एक-सी होती है।

खुद जियो
औरों को भी जीने दो,
क्योंकि सुकून की
जिंदगी,
अमन से
होती हैll

परिचय : विजयसिंह चौहान की जन्मतिथि ५ दिसम्बर १९७० और जन्मस्थान इन्दौर(मध्यप्रदेश) हैl वर्तमान में इन्दौर में ही बसे हुए हैंl इसी शहर से आपने वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ विधि और पत्रकारिता विषय की पढ़ाई की,तथा वकालात में कार्यक्षेत्र इन्दौर ही हैl श्री चौहान सामाजिक क्षेत्र में गतिविधियों में सक्रिय हैं,तो स्वतंत्र लेखन,सामाजिक जागरूकता,तथा संस्थाओं-वकालात के माध्यम से सेवा भी करते हैंl लेखन में आपकी विधा-काव्य,व्यंग्य,लघुकथा और लेख हैl आपकी उपलब्धि यही है कि,उच्च न्यायालय(इन्दौर) में अभिभाषक के रूप में सतत कार्य तथा स्वतंत्र पत्रकारिता जारी हैl

Leave a Reply