कुल पृष्ठ दर्शन : 397

You are currently viewing चण्डीगढ़ में राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी १ दिसम्बर को

चण्डीगढ़ में राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी १ दिसम्बर को

चण्डीगढ़ (पंजाब)।

परम पूज्य तपस्वी सम्राट् आचार्य श्री १०८ सन्मतिसागर जी के प्रिय अन्तिम आचार्य श्री सुबलसागर जी मुनिराज ससंघ के सान्निध्य व उन्हीं द्वारा लिखित ग्रंथ ‘आत्महिता टीका’ पर चण्डीगढ़ में १ दिसम्बर को राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी होगी। इसमें देश के मूर्धन्य ५ विद्वान् अपने शोध आलेखों का वाचन करेंगे।

श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी (चंडीगढ़) के अध्यक्ष नवरत्न जैन व श्री मज्जिनेन्द्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के संयोजक धर्म बहादुर जैन ने बताया कि, चण्डीगढ़ के सेक्टर २७-बी में २७ नवम्बर से २ दिसम्बर तक कल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शान्ति महायज्ञ महोत्सव हो रहा है। इसी अवसर पर संगोष्ठी होगी । इसमें प्रो. धर्मचन्द्र जैन (कुरुक्षेत्र), प्रो. टीकमचन्द्र जैन (दिल्ली), प्रो. सनत कुमार जैन (जयपुर), डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ (इन्दौर) एवं डॉ. वीरसागर जैन (दिल्ली) आलेखों का वाचन करेंगे।