कुल पृष्ठ दर्शन : 373

You are currently viewing तुम इस देश आना

तुम इस देश आना

गरिमा पंत 
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

**********************************************************************

कृष्ण जन्माष्टमी स्पर्धा विशेष……….

तुम इस देश आना
श्री कृष्ण का जन्म होगा,
धरती से पाप मिटेंगे
फिर से यह धरती हमारी,
स्वर्ग-सी लहराएगी।
बाँसुरी की मीठी धुन पर,
गाय दूध बढ़ाएगी।
सब तरफ होगा अमन-चैन,
चारों और खुशहाली छाएगी।
काली रात अब खत्म होगी,
नया उजाला छाएगा।
श्री कृष्ण के जन्म पर,
हर तरफ बधाई गाएंगे।
मंदिर में घंट बजेंगे,
शंख की मधुर ध्वनि सुनाएंगे।
माखन-मिश्री का भोग लगाकर,
मंगलचार गाएंगे।
श्रीकृष्ण की रासलीला का,
सब लोग आनंद उठाएंगे॥

परिचय-गरिमा पंत की जन्म तारीख-२६ अप्रैल १९७४ और जन्म स्थान देवरिया है। वर्तमान में लखनऊ में ही स्थाई निवास है। हिंदी-अंग्रेजी भाषा जानने वाली गरिमा पंत का संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से है। शिक्षा-एम.बी.ए.और कार्यक्षेत्र-नौकरी(अध्यापिका)है। सामाजिक गतिविधि में सक्रिय गरिमा पंत की कई रचनाएँ समाचार पत्रों में छपी हैं। २००९ में किताब ‘स्वाति की बूंदें’ का प्रकाशन हुआ है। ब्लाग पर भी सक्रिय हैं।

Leave a Reply