कुल पृष्ठ दर्शन : 542

त्योहार

वन्दना शर्मा
अजमेर (राजस्थान)

***********************************************************************

त्योहार ‘हार’ हैं मेरी मातृभूमि का,
परिचय हैं मेरी संस्कृति का।
सभ्यता के वाहक हैं त्योहार,
त्योहारों से गुँथी है
अनेकता में एकता।
त्योहारों में घुली है
प्रेम की मिठास,
त्योहारों की साज-सज्जा में
मिलती है मौलिक कलाओं
और भावनाओं की अभिव्यक्ति,
मिलती है नयी ऊर्जा
होता है नकारात्मकता का नाश।
मनगढ़ंत नहीं हैं मेरे त्योहार,
बल्कि इनको मनाने के हैं
ठोस वैज्ञानिक आधार,
तभी तो इस तकनीकी युग में भी
बनाये हुए हैं अपनी पहचान।
त्योहार जोड़ते हैं हमें
उस अलौकिक शक्ति से,
देते हैं मानवता की सीख
मशीन की तरह एक ही,
बंधी-बंधाई लीक से हटाकर
कुछ नयापन लाते हैं त्योहार॥

परिचय-वंदना शर्मा की जन्म तारीख १ मई १९८६ और जन्म स्थान-गंडाला(बहरोड़,अलवर)हैl वर्तमान में आप पाली में रहती हैंl स्थाई पता-अजमेर का हैl राजस्थान के अजमेर से सम्बन्ध रखने वाली वंदना शर्मा की शिक्षा-हिंदी में स्नातकोत्तर और बी.एड. हैl आपका कार्यक्षेत्र-नौकरी के लिए प्रयासरत होना हैl लेखन विधा-मुक्त छंद कविता हैl इनकी लेखनी का उद्देश्य- स्वान्तःसुखाय तथा लोकहित हैl जीवन में प्रेरणा पुंज-गुरुजी हैंl वंदना जी की रुचि-लेखन एवं अध्यापन में है|

Leave a Reply