कुल पृष्ठ दर्शन : 529

था भरोसा मगर सब धुंआ हो गया…

वकील कुशवाहा आकाश महेशपुरी
कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)

******************************************************************

था भरोसा मगर सब धुंआ हो गया।
नाम जिसका वफ़ा बेवफा हो गया।

सिर्फ मतदान करके जरा सोचिए,
फर्ज क्या आपका है अदा हो गया।

जिंदगी में खुशी की तमन्ना रही,
क्यूँ गमों का मगर सिलसिला हो गया।

वो विधायक बना जबसे है साथियों,
ऐसे मिलता है जैसे खुदा हो गया।

तुम अभी भी वही ढूंढते हो सुकूं,
ये नया दौर है सब नया हो गया।

ऐसे ज़ालिम को ‘आकाश’ क्या नाम दूँ,
दिल चुरा कर मेरा जो जुदा हो गया॥

परिचय-वकील कुशवाहा का साहित्यिक उपनाम आकाश महेशपुरी है। इनकी जन्म तारीख २० अप्रैल १९८० एवं जन्म स्थान ग्राम महेशपुर,कुशीनगर(उत्तर प्रदेश)है। वर्तमान में भी कुशीनगर में ही हैं,और स्थाई पता यही है। स्नातक तक शिक्षित श्री कुशवाहा क़ा कार्यक्षेत्र-शिक्षण(शिक्षक)है। आप सामाजिक गतिविधि में कवि सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक बुराईयों पर प्रहार करते हैं। आपकी लेखन विधा-काव्य सहित सभी विधाएं है। किताब-‘सब रोटी का खेल’ आ चुकी है। साथ ही विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। आपको गीतिका श्री (सुलतानपुर),साहित्य रत्न(कुशीनगर) शिल्प शिरोमणी सम्मान(गाजीपुर)प्राप्त हुआ है। विशेष उपलब्धि-आकाशवाणी से काव्यपाठ करना है। आकाश महेशपुरी की लेखनी का उद्देश्य-रुचि है। 

Leave a Reply