कुल पृष्ठ दर्शन : 118

बूंदें जीवन की सौगात

अलका जैन
इंदौर(मध्यप्रदेश)

********************************************************

प्यास बुझाने को व्याकुल सावन की बूंदें,
समंदर में जज्बा कहाँ प्यास बुझाने का यार रिश्तेदारों…
बूंद-बूंद बारिश की बूंदें,
बूंदों की बदौलत जीवन की सौगात पाई हमने…
ज़मीं पर जल जीवन लिया यार रिश्तेदारों।

आसमां के बुलावे पर जब-जब
श्वेत वस्त्र धारण कर ऊपर पहुँची,
दुनिया पुकार उठी बादल-बादल
याद सताने लगी यार की बूंदों को,
मशाल जला तब देखा बूंदों ने नीचे
चोंच खोल पक्षी तलाश रहे बूंदों को,
पशु भटक रहे बूंदों की खोज में
और जब देखा बूंदों ने हाय किसान,
अपने अश्कों से खेत सींचने का
असफल प्रयास करते हुए रोते
छोड़ साथ आसमान का दौड़ी,
भागी धरा पर आ पहुंची बूंदें
बूंद-बूंद सावन की बूंदें बरसी
समंदर बनो न बनो यार दोस्तों।

आपकी मर्जी या आपकी किस्मत,
बुंदेलखंड बनना मत बिसार देना
अपने-परायों की प्यास बुझाना यार,
अंजुली में भर कर जब बूंदें मारी
सजनी पर साजन ने अमर प्रेम की,
तब उपजी बहुतेरी जमाने में
दुनिया की हवा लग गई बूंदों पर,
सामूहिक रूप से हत्यारी बनी हाय!
गाँव-शहर हर जगह मौत बाँटी बुंदों ने,
हाय बूंदों ने,राम बूंदों ने
बाढ़-बाढ़ दुनिया पुकारा करी,
दो बूंदें आँखों से न टपके दुआ करना
बूंदों को सहेज रखना तरकीब से,
बूंदें-बूंदें बारिश की बूंदें..हाय बूंदें॥

परिचय-अलका जैन का निवास इंदौर(मध्यप्रदेश) में हैl इनकी जन्म तिथि ८ अक्तूबर १९५७ और जन्म स्थान धार(मप्र) हैl स्थाई रूप से शहर इंदौर में सी बसी हुई अलका जैन का कार्यक्षेत्र भी इंदौर ही हैl आप सामाजिक गतिविधियों के अन्तरगत विधवा विवाह करवाने,हास्य-कवि सम्मेलन,नृत्य कला आदि में सक्रिय रहती हैंl आप काव्य सहित विभिन्न विधाओं में लेखन करती हैंl १९८० से सतत लिखने में सक्रिय अलका जैन को हिन्दी भाषा का ज्ञान हैl प्रकाशन में उपन्यास-पामेला है तो रचनाओं का प्रकाशन लेख,ग़ज़ल,गीत,कहानी आदि के रूप में पत्र पत्रिकाओं में हुआ हैl इनके खाते में सम्मान के रूप में श्रीलाल शुक्ल स्मारक राष्ट्रीय संगोष्ठी समिति(हैदराबाद) से मान सहित मालवा रत्न, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान आदि हैl इनकी विशेष उपलब्धि हास्य का पुरस्कार मिलना हैl लेखनी का उद्देश्य-समय का सदुपयोग करना हैl प्रेरणा -कबीर दास जी हैंl रूचि नृत्य,सत्संग,फैशन,मुशायरे में शिरकत और लेखन हैl

Leave a Reply