कुल पृष्ठ दर्शन : 253

मातृभाषा का सवाल

ललित प्रताप सिंह
बसंतपुर (उत्तरप्रदेश)

************************************************

हिंदी  दिवस स्पर्धा विशेष………………..

मातृभाषा हिन्दी हमसे करती है सवाल,
समझ नहीं आती क्यूँ शुद्ध हिन्दी में बात।

यूँ बदली है युवा पीढ़ी अलग है उनकी बात,
इंगलिश में करते हैं हर अब आपस में बात।
फ्रिक नहीं है उनको कि हिन्दी का क्या हाल,
हो रहा है पतन इसका और सब हैं खुशहाल।
मातृभाषा हिन्दी…

दर्जा दिया है राष्ट्रभाषा का हिन्दी को सबने,
पर दिया नहीं फिर तब से इस पर कभी ध्यान।
अगर ना उठाया कदम तो नतीजा बुरा ही होगा,
नव पीढ़ी का बच्चा हिन्दी से अंजान ही होगा।
मातृभाषा हिन्दी…

थे विवेकानंद जिन्होंने संसार काे ये बताया,
भाईयों और बहनों कहकर सबकाे था हर्षाया।
भारतेन्दु ने भी हिन्दी को ही था श्रेष्ठ बताया,
राज-काज कामों में इसको अनिवार्य बताया।
मातृभाषा हिन्दी…

परिचय : ललित सिंह का निवास जिला रायबरेली स्थित ग्राम बसंतपुर (उत्तरप्रदेश)में है ।वर्तमान में बीएससी की पढ़ाई के साथ ही लेखन भी जारी है । लेखन में आपको श्रृंगार विधा में लिखना अधिक पसंद है । कई स्थानीय पत्रिकाओं में आपकी रचना प्रकाशित हुई है । ललित प्रताप सिंह का साहित्यिक उपनाम-ललित है। जन्मतिथि ४ जुलाई १९९९ और जन्मस्थान-होशियारपुर(पंजाब) है।कार्यक्षेत्र में आप विद्यार्थी हैं,तो लेखन विधा-कविता और ग़ज़ल जो श्रृंगार रस में लिखना हैl प्रकाशन में श्री सिंह का साझा काव्य संग्रह शीघ्र ही आने वाला हैl आप ब्लॉग पर भी अपनी बात रखते हैंl आपकी नजर में लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी का प्रचार करना हैl

Leave a Reply