कुल पृष्ठ दर्शन : 229

You are currently viewing मैं लड़की हिन्दुस्तानी

मैं लड़की हिन्दुस्तानी

शिखा सिंह ‘प्रज्ञा’
लखनऊ (उत्तरप्रदेश)
**************************************

कर दूँ,मैं सत्य कल्पनाएं,मैं आशा कि वो ज्योति हूँ,
जग में जिसका न मोल कोई अनमोल सीप की मोती हूँ।

द्रौपदी-सी नहीं लाचारी,हर एक पुरुष पर भारी हूँ,
कभी ना बुझी चिंगारी जो,वो श्रेष्ठ अलौकिक नारी हूँ।

पति प्राणों की,रक्षा जो करे,मैं वही सती सावित्री हूँ,
कात्यायनि मैं जीवनदायिनि दुर्गा अम्बे गायित्री हूँ।

मैं ही इतिहास प्रणेता मैं कभी रानी कभी देवांगना हूँ
मैं ही अरि दल का शीष काटकर,बनी सदा वीरांगना हूँ।

मैं सारी सृष्टि बदल कर रख दूं,नारी प्रतिभाशाली हूँ,
अस्मिता अगर खतरे में हो मैं ही रणचंडी काली हूँ।

दृढ़ता,निर्भयता और शौर्यता की अरुणिमा कहानी हूँ,
एवरेस्ट पे चढ़ के दिखा दिया,मैं लड़की हिन्दुस्तानी हूँ॥

परिचय-शिखा सिंह का साहित्यिक उपनाम ‘प्रज्ञा’ है। लखनऊ में २७ अक्टूबर १९९७ को जन्मी और वर्तमान में स्थाई रुप से लखनऊ स्थित चिनहट में बसेरा है। शिखा सिंह ‘प्रज्ञा’ को हिंदी,इंग्लिश व भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। उत्तरप्रदेश निवासी शिखा सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं गणित में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। इनकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होना जारी है। कवियित्री के रूप में आप सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। इनकी लेखन विधा-काव्य है। लेखन खाते में ‘उर्विल’ काव्य संग्रह है,तो सम्मान-पुरस्कार में प्रमाण-पत्र तथा अन्य मंच द्वारा सम्मान हैं। ये ब्लॉग पर भी काव्य क्षेत्र में निरन्तर तत्पर हैं। विशेष उपलब्धि-कला,नृत्य,लेखन ही है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-स्वयं के व्यक्तित्व का उत्थान कवियित्री के रुप में करते हुए अपनी रचनाओं से लोगों को मनोरंजित-शिक्षित करना है। गुलज़ार को पसंदीदा हिन्दी लेखक मानने वाली ‘प्रज्ञा’ के लिए प्रेरणापुंज-महादेवी वर्मा हैं। इनकी विशेषज्ञता-काव्य है तो जीवन लक्ष्य-सफल व्यक्तित्व की प्राप्ति है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“हमारा देश निरन्तर एक समृद्ध देश के रुप में उभर रहा है,यह अत्यंत गर्व का विषय है, और इस दिशा में हमारी मातृभाषा हिन्दी का सर्वोपरि स्थान है,परन्तु आजकल हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी भाषा को महत्व दिया जा रहा है,इसलिए हम सभी को अपनी भाषा के उत्थान के लिए सफल प्रयास करना होगा।

Leave a Reply