कुल पृष्ठ दर्शन : 14

You are currently viewing ‘हीर हम्मो’ उपन्यास को दिया ‘कृति कुसुम सम्मान’

‘हीर हम्मो’ उपन्यास को दिया ‘कृति कुसुम सम्मान’

इंदौर (मप्र)।

श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में इंदौर संभाग पुस्तकालय संघ द्वारा विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस समारोह में वरिष्ठ लेखक एवं प्रकाशकों को सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष डॉ. जी.डी. अग्रवाल ने कहा कि, संघ का मूल उद्देश्य साहित्य की श्रेष्ठता को समाज के समक्ष लाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर निवासी (हाल नीदरलैंड) डॉ. रामा तक्षक को उनके प्रकाशित उपन्यास ‘हीर हम्मो’ में उत्कृष्ट लेखन के लिए ‘कृति कुसुम सम्मान २०२४’ दिया गया। उपाध्यक्ष रमेश कोठारी और सचिव अविनाश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।