कुल पृष्ठ दर्शन : 178

You are currently viewing राष्ट्रीय हिन्दी भाषा अलंकरण एवं कवि सम्मेलन १४ सितम्बर को

राष्ट्रीय हिन्दी भाषा अलंकरण एवं कवि सम्मेलन १४ सितम्बर को

भोपाल (मप्र)।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की सेवा करने वाले हिंदी सेवियों को अलंकृत करने का शुभ अवसर १४ सितम्बर को शाम ७ बजे भोपाल के रविंद्र भवन सभागार में आयोजित है। इसमें ५ साहित्यकारों का सम्मान और कवि सम्मेलन होगा।

‘हिंदी दिवस’ के इस गरिमामयी आयोजन में सभी साहित्य अनुरागियों का स्वागत और आमंत्रित करते हुए साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि, सौभाग्य का विषय है कि, इस अवसर पर शैलेश लोढ़ा, कमलेश शर्मा, गोविंद राठी, बलराम श्रीवास्तव और संजय झाला सहित कोकिलकंठी श्वेता सिंह का आनंददायक रचना पाठ भी सुनने को मिलेगा। राष्ट्रीय हिन्दी भाषा अलंकरण से रविशंकर श्रीवास्तव, शिखा वार्ष्णेय, हाइन्स वर्नर वेस्लर, जयंत विष्णु नार्लीकर और अजीत वडनेरकर को सम्मानित किया जाएगा।