कुल पृष्ठ दर्शन : 69

You are currently viewing चाँद का फूल…

चाँद का फूल…

प्रो. लक्ष्मी यादव
मुम्बई (महाराष्ट्र)
****************************************

नानी का घर और छत पर सोना,
चाँद का फूल, अम्बर का बिछौना।

तारों से बातें कर-कर रोना,
छूट गया यह सब, बस रह गया कोना।

छूट गए दोस्त, छूट गया खिलौना,
अब आ गया सबके हाथ मोबाइल।

सबको इंटरनेट है भाता,
बच्चा सबसे अलग हो जाता।

घर, आँगन ओ खेत-खलिहान,
हम उनके हो गए मेहमान।

चकाचौंध की दुनिया में,
आ गए ए.आई. की दुनिया में।

भूल गए सब रिश्ते-नाते,
मोबाइल फोन हैं सबको भाते॥