कुल पृष्ठ दर्शन : 261

रोचक और ज्ञानवर्धक कृति `पेड़ लगाओ`

संदीप सृजन
उज्जैन (मध्यप्रदेश) 
******************************************************
कविता लिखना जितना आसान समझा जाता है,उतना होता नहीं है। कवि को तात्कालिक परिस्थितियों का गहन अध्ययन करना पड़ता है,उन स्थितियों से जूझना पड़ता है। तब जाकर किसी रचना का निर्माण होता है,और फिर बाल साहित्य,बाल कविताओं का सृजन करना तो और भी कठिन कार्य है। जहां आजकल बड़े अखबारों से साहित्य का पृष्ठ लगभग खत्म-सा हो गया है,वहीं बाल साहित्य प्रकाशित करने वाले दैनिक अख़बारों की गिनती नगण्य है। ऐसे समय में बाल साहित्य के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं लब्ध प्रतिष्ठित बाल साहित्यकार राजकुमार जैन राजनl उनकी सद्य प्रकाशित कृति पेड़ लगाओ(बाल कविताएँ)रोचक तो है ही,ज्ञानवर्धक भी है। इस कृति में ८५ रचनाएं संग्रहित है।

यह कृति पेड़ लगाओ पूर्णत मौलिकता लिए हुए है। साथ ही विषय की विविधता भी इसमें झलकती है। बाल सुलभ जिज्ञासा उनकी सहज प्रश्नानुकूलता,मासूम शिकायतें,मस्ती को भी जगह-जगह स्थान मिला है। कवि ने कहीं भी अपने विचार बालकों पर थोपने का प्रयास नहीं किया। जो सहज है,सरल है और बालक की जिज्ञासा है,वही रचना आधार है। इन रचनाओं में यह बात बहुत अच्छी है कि,यह जमीन से जुड़ी और वास्तविकता के आधार पर रखी गई है। साहित्य के क्षेत्र में कविता ऐसी विधा है,जिसे बहुत कम शब्दों में ज्यादा जानकारी के साथ याद रखा जा सकता है।

इस कृति की एक रचना अच्छी लगती है बरसात में कवि ने कहा है-

नहीं देखती जात और पात

जल बरसाती है एकसाथ

इंद्रधनुष के रंग है सात

अच्छी लगती है बरसात।।

सामाजिक समरसता का उदाहरण बरसात के माध्यम से देने का अच्छा प्रयास इस रचना में हुआ है। भारतीय जनमानस में पंचतंत्र की कहानियां लोगों के दिलों-दिमाग पर इस तरह छाई हुई है कि उनसे विमुक्त नहीं हुआ जा सकता है,स्थिति और परिस्थिति के अनुसार उनमें विविध प्रयोग रचनाकार करते आए,जिसे कृति की एक रचना शेर की शादी में देखा जा सकता है-

बब्बर शेर की शादी में

जंगल में मंगल छाया

हाथी,भालू नाचे जमकर

गधा मंडली ने गाया

बड़ी सलोनी सुघर दुल्हनिया

शेर संग बैठी शर्माए

जंगल के सब जानवरों को

भाभी जी सबके मन भाए

झूम-झूमकर ऊट मंडली

डिस्को नाच दिखाएं

था जिराफ के हाथ चक्र

और चंवर बाघ डुलाए

बड़ी खुशी से सकल बराती

समधी के घर जाते

पकवानों के थाल बहुत से

छक-छक कर सब खाते।

लोकतंत्र की एक व्यवस्था चुनाव इसे भी जंगल के माध्यम से कहने का कवि ने प्रयास किया-

जब चुनाव में खड़े हो गए

मिस्टर गर्धभ दास

सभी जानवरों के घर जाकर

करते मन की आस

सोचा गर्धभ दास ने

ठाठ-बाट हो जाएंगे

आज सभी सारा जंगल का

हजम हमीं कर जाएंगे।

आज के बच्चों की सबसे बड़ी समस्या बस्ते का बोझ है,उस पर कवि कहता है-

तुम्हीं बताओ मुझको

कैसे विद्यालय मैं जाऊं

बोझा बस्ते का है भारी

उठा नहीं मैं पाऊं

सब मुझसे कहते रहते हैं

अच्छे बच्चे रोज पढ़ते रोज

लेकिन भय्या मुझसे ज्यादा

मेरे बस्ते का है बोझ

नहीं समझता कोई आखिर

क्यों मेरी मजबूरी

रट्टू तोता बनने से अच्छा

शिक्षा होती पूरी

थोड़ी समझ बड़ों को दे दो

ओ मेरे प्यारे भगवान

बस्ता हल्का करवा दो तो

पढ़ना हो जाए आसान।

इस कृति में प्यारे गांव का दृश्य दिखाती एक रचना आज के युग में शहरी बच्चों को कोरी कल्पना ही लगेगी,लेकिन जिन्होंने गांव में अपना जीवन जीया है,जो बच्चे आज भी गांव में रहते हैं,वे काफी हद तक इस रचना के आसपास अपने जीवन को महसूस करते हैं। माना कि अब गांव बदल चुके हैं,लेकिन कुछ स्थिति या आज भी वैसी ही है-

कोयल की मीठी बोली

पक्के रंगों की होली

गांव की कच्ची राहों पर

भीगे बच्चों की टोली

और सने मिट्टी के पांव

हमको प्यारे लगते गांव।

बच्चों की लंबी-सी रेल

गिल्ली-डंडे का वो मेल

खेतों में पकड़ा-पकड़ी

आँख-मिचौनी का वह खेल

पहलवान के दिखते दांव

हमको प्यारे लगते गांव।

कृति की शीर्षक रचना पेड़ लगाओ में कवि ने कहा है-

बात पते की खुद भी समझो

और सभी को समझाओ

अगर चाहिए शुद्ध हवा तो

इस धरती पर पेड़ लगाओ

धूल,धुंआ जहरीली गैस

पी जाती है सारी

शुद्ध ऑक्सीजन हमको देकर

रक्षा करें हमारी

अपने सर पर धूप झेलकर

सबको देता छाया

अपना फल देता दूजों को

स्वयं कभी ना खाया

पेड़ों के कितने ही गुण हैं

इनकी महिमा न्यारी

इनकी देखभाल रक्षा की

सबकी जिम्मेदारी।

क्योंकि,कवि मेवाड़ से है,इसलिए राजस्थान की धरती की गंध भी इनकी कविताओं से आती है। कवि की रचनात्मक क्षमता अपार है,उनका सृजन और लेखन मुख्य रुप से बच्चों के आसपास रहा है। कृति की रचनाओं का बाल साहित्य क्षेत्र में सभी जगह उल्लेख होगा। इस कृति की रचनाएं बच्चों के साथ-साथ तरुण और युवा वर्ग को भी आकर्षित करती हैं। बाल साहित्यकार राजकुमार जैन राजन का कविता संग्रह पेड़ लगाओ निश्चित ही बाल साहित्य जगत में अपना स्थान बनाएगा। कई नामचीन हस्तियों का आशीर्वाद-शुभकामनाएं इस कृति को प्राप्त हुआ है।

 

Leave a Reply