कुल पृष्ठ दर्शन : 375

रोज़गार

निशा निइ्क ‘ख्याति’
दिल्ली

********************************************************************

नेताजी को बताओ,
शहर से रोज़गार हटाकर
गाँव नहीं बनाना था,
गाँव में रोज़गार लाकर
उसको खुशहाल बनाना था।

पूछो ज़रा नेता जी से-
हर चीज में गाँव को
शहर के बराबर किया,
महंगाई से लेकर क़मरा किराया
सब एक जैसा किया,
बस जो बराबर ना किया
वो रोज़गार ना किया,
देखो नेता जी ने क्या हल किया
रोज़गार बराबर हो,
क्या ख़ूब फैसला किया
शहर को गाँव किया।

वाह नेता जी !
आपने दुनिया में ग़जब नाम किया,
भारत कृषि से फल-फूल तो ना सका
पर उसको,
गााँव का गाँव किया॥

परिचय–साहित्यिक उपनाम ‘ख्याति’ रखने वाली निशा निइ्क की जन्म तारीख २० अगस्त १९९६ और जन्म स्थान-बारा-गुरूआ(गया जिला)है॥ बिहार राज्य की निवासी सुश्री निशा फिलहाल दिल्ली में बसी हुई हैं। भाषा ज्ञान-हिन्दी,अंग्रेजी एवं मग्घी का है। आप ब्लॉग सहित सामाजिक मीडिया में लेखन में सक्रिय हैं। लेखन विधा-स्वच्छंद है।

Leave a Reply