कुल पृष्ठ दर्शन : 19

You are currently viewing वन जब तक…

वन जब तक…

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला(मध्यप्रदेश)
*******************************************

वन जब तक, तब तक यहाँ, हवा मिलेगी ख़ूब।
वरना हम सब पीर में, जाएँगे नित डूब॥

वन का रहना है हमें, सुख का नव संसार।
रहे सुखद परिवेश तब, जीवन का आधार॥

वन हरियाली,चेतना, देता जो उल्लास।
मिलती हैं साँसें हमें, सतत् मिले नव आस॥

मिलतीं औषधियाँ हमें, वन-उपजें भी ख़ूब।
जीवों का विचरण वहाँ, उगती कोमल दूब॥

वन तो खुशियों को रचे, लाता मंगल गान।
करता वन जीना सदा, बेहद ही आसान॥

वन में मंगल हो रहा, खुशियों का पैग़ाम।
वन ने ही जग को दिए, नवल-धवल आयाम॥

वन से रौनक, पर्यटन, नैसर्गिक शुभगान।
फल, पत्ते हैं पेड़ सब, उपयोगी सामान॥

वन से ही है प्रकृति नव, वन से ही वनराज।
धर्म रचे वन में गए, हर्षित हुआ समाज॥

वन से ही लकड़ी मिले, पौराणिक इतिहास।
तपसी जीवन वन रचें, अधरों पर नव हास॥

पर्यावरण सुधारना, वन का चोखा काम।
जीवन की गतिशीलता, है देवों का धाम॥

परिचय–प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे का वर्तमान बसेरा मंडला(मप्र) में है,जबकि स्थायी निवास ज़िला-अशोक नगर में हैL आपका जन्म १९६१ में २५ सितम्बर को ग्राम प्राणपुर(चन्देरी,ज़िला-अशोक नगर, मप्र)में हुआ हैL एम.ए.(इतिहास,प्रावीण्यताधारी), एल-एल.बी सहित पी-एच.डी.(इतिहास)तक शिक्षित डॉ. खरे शासकीय सेवा (प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष)में हैंL करीब चार दशकों में देश के पांच सौ से अधिक प्रकाशनों व विशेषांकों में दस हज़ार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैंL गद्य-पद्य में कुल १७ कृतियां आपके खाते में हैंL साहित्यिक गतिविधि देखें तो आपकी रचनाओं का रेडियो(३८ बार), भोपाल दूरदर्शन (६ बार)सहित कई टी.वी. चैनल से प्रसारण हुआ है। ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं(विशेषांकों)का सम्पादन कर चुके डॉ. खरे सुपरिचित मंचीय हास्य-व्यंग्य  कवि तथा संयोजक,संचालक के साथ ही शोध निदेशक,विषय विशेषज्ञ और कई महाविद्यालयों में अध्ययन मंडल के सदस्य रहे हैं। आप एम.ए. की पुस्तकों के लेखक के साथ ही १२५ से अधिक कृतियों में प्राक्कथन -भूमिका का लेखन तथा २५० से अधिक कृतियों की समीक्षा का लेखन कर चुके हैंL  राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में १५० से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति एवं सम्मेलनों-समारोहों में ३०० से ज्यादा व्याख्यान आदि भी आपके नाम है। सम्मान-अलंकरण-प्रशस्ति पत्र के निमित्त लगभग सभी राज्यों में ६०० से अधिक सारस्वत सम्मान-अवार्ड-अभिनंदन आपकी उपलब्धि है,जिसमें प्रमुख म.प्र. साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार(निबंध-५१० ००)है।