कुल पृष्ठ दर्शन : 200

You are currently viewing वर्ष का प्रथम पर्व

वर्ष का प्रथम पर्व

एस.के.कपूर ‘श्री हंस’
बरेली(उत्तरप्रदेश)
*********************************

जीवन के रंग (मकर संक्रांति विशेष)….


सूर्य का उत्तरायण में और होता मकरराशि में प्रवेश,
खिचड़ी,मक्का,तिल,गुड़ और मूंगफली का इसमें समावेश।
पतंगबाजी के पेंचों का बहुत,महत्व मकर संक्रांति में-
बसंत आगमन ऋतु परिवर्तन का,समाहित इसमें गणवेश॥

विभिन्न स्थानों प्रदेशों में पर्व के,भिन्न-भिन्न हैं नाम,
लोहड़ी बिहू पोंगल उत्तरायण,नामकरण हैं तमाम।
खिचड़ी सहभोज व दान का है,विशेष महत्व इस दिन-
शुभकार्य और महूर्त फलित सिद्ध,होते हैं अब सुजान॥

Leave a Reply