कुल पृष्ठ दर्शन : 199

You are currently viewing विशेष गोष्ठी में लिया साहित्यकारों हेतु कोष गठन का निर्णय

विशेष गोष्ठी में लिया साहित्यकारों हेतु कोष गठन का निर्णय

वाराणसी (उप्र)।

साहित्यिक संगठन ‘उद्गार’ की ६२वीं कवि गोष्ठी वाराणसी के भोजुबीर में परिसर में आयोजित की गई। इसमें साहित्यकारों की मदद के लिए कल्याणकारी कोष बनाने का निर्णय लिया गया। देर रात तक चले इस आयोजन में जौनपुर के वरिष्ठ कवि आलोक द्विवेदी व कैंटोनमेंट वाराणसी की डॉ. प्रियंका तिवारी का विशेष सम्मान किया
गया। कार्यक्रम में अनेक कवियों व कवियित्रियों ने कविता पाठ भी किया।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता आलोक द्विवेदी ने की तो आतिथ्य चंद्रभूषण सिंह का रहा। गोष्ठी में आर्थिक रुप से कमजोर साहित्यकारों की चिकित्सकीय सहायता के लिए कल्याणकारी कोष निर्माण की योजना पर चर्चा रखी गई, जिसमें सहायता करने पर जोर दिया गया। सभी ने इस मांगलिक योजना पर अपनी सहर्ष स्वीकृति दी।
इस अवसर पर आलोक द्विवेदी, छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’, योगेंद्र नारायण चतुर्वेदी सहित सुनिल सेठ, श्रीमती माधुरी मिश्रा ‘मधु’ और डॉ. त्रिपाठी आदि ने रचना पाठ किया। संचालन श्री चतुर्वेदी ‘वियोगी’ ने किया। संस्थापक छतिश द्विवेदी ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply