कुल पृष्ठ दर्शन : 164

शरणार्थालय भारत हमारा

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************
शरणार्थालय भारत हमारा है,
यह जान से भी ज्यादा प्यारा है।
यहाँ जो भी आए सादे मन से,
हमने उसको स्वीकारा है।
शरणार्थालय देश हमारा है,
यह जान से भी ज्यादा प्यारा है॥

खुशबू इसकी मिट्टी में है,
जिसको यह दिल से भाता है।
वह छोड़ स्वर्ग-सा सुख सारा,
भारत का बनता बेचारा है।
शरणार्थालय भारत हमारा है,
यह जान से भी ज्यादा प्यारा है॥

है शीत यहाँ की मलय पवन,
फिरंगी के दिल को भाती है।
है राम श्याम की धरा यही,
बुद्ध की बहती ज्ञान धारा है।
शरणार्थालय भारत हमारा है,
यह जान से भी ज्यादा प्यारा है॥

कहे ‘उमेश’ भारत ओ देश,
जिसने सबको स्वीकारा है।
शरणार्थालय भारत हमारा है,
यह जान से भी ज्यादा प्यारा है…॥

परिचय-उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply