कुल पृष्ठ दर्शन : 477

You are currently viewing साहित्य समाज का आइना

साहित्य समाज का आइना

सम्मेलन-विमोचन…

भिवानी (हरियाणा)। 

साहित्य समाज का आइना है। साहित्यकार ने सदैव वही लिखा है, जो उसे समाज में देखने और महसूस करने को मिलता है। समाज में कवि-साहित्यकारों ने सदैव सकारात्मकता फैलाई है।
अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध साहित्य प्रेमी अशोक बुवानी वाला ने यह बात अ.भा. साहित्य परिषद् की भिवानी ईकाई द्वारा स्थानीय भारत शिक्षा सदन में आयोजित कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन समारोह में कही। उन्होंने डॉ. अलका शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक (ग़ज़ल संग्रह) ‘उभरने तो दे मुझे’ का विमोचन करते हुए कहा कि, डॉ. शर्मा का लेखन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग़ज़लकार विनय सागर जायसवाल (बरेली) ने की। विशिष्ट अतिथि राज शुक्ल, शिक्षाविद् सविता श्योराण, डॉ. राजबाला राज, डॉ. एवी शर्मा रहे। डॉ. शर्मा ने अपने साहित्यिक सफरनामे का जिक्र किया। वरिष्ठ शायर डॉ. विजेंद्र ग्राफ़िल के शेरों ने महफिल में चार चाँद लगा दिए तो डॉ. वी. एम. बेचैन, डॉ. विकास यशकीर्ति और डॉ. महेंद्र सागर आदि ने भी काव्य पाठ किया। डॉ. मनोज भारत ने उम्दा मंच संचालन किया।