कुल पृष्ठ दर्शन : 232

हम तो शिक्षक हैं जी

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************
सदा जलाते ज्ञान का दीप
पाये उजाला जो आये समीप,
हम समाज के रक्षक हैं जी
हम तो एक शिक्षक हैं जी।

सम भाव सम दर्शी हम हैं
हितकारी और मर्मस्पर्शी हम हैं,
हम संस्कार के रक्षक हैं जी
हम तो एक शिक्षक हैं जी।

शिक्षक वही जो नाम कमाते
अज्ञानता को दूर भगाते,
हम तो एक समीक्षक हैं जी
हम तो एक शिक्षक हैं जी।

ज्ञान बाँटना काम हमारा
इसमें जीवन बीते सारा,
हम मानवता के रक्षक हैं जी
हम तो एक शिक्षक हैं जी।

हमें समाज से एक गुजारिश
हम पर हो सम्मान की बारिश,
हम भविष्य के रक्षक हैं जी
हम तो एक शिक्षक हैं जी।

कहे उमेश जीवन की नैया
कर दो पार हे कृष्ण कन्हैयाl
हमारे आप ही रक्षक हैं जी
हम तो एक शिक्षक हैं जीll

परिचय-उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply