कुल पृष्ठ दर्शन : 220

You are currently viewing हिन्दी साहित्य भारती ने कराई काव्य गोष्ठी

हिन्दी साहित्य भारती ने कराई काव्य गोष्ठी

उज्जैन (मप्र)।

‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर हिंदी साहित्य भारती उज्जैन जिला इकाई द्वारा पर्यावरण चेतना आधारित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ में रश्मि बजाज द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण डॉ. चित्रा जैन ने दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीवन प्रकाश आर्य ने संबोधित करने के साथ ही सुंदर कविता का पाठ भी प्रस्तुत किया।मीडिया प्रभारी डॉ. डाली गिरि गोस्वामी ने बताया कि, मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव (इंदौर) से सुंदर कविता पाठ के साथ आशीष प्राप्त हुआ। गोष्ठी में रश्मि बजाज, ममता सक्सेना, मनीषा राठी, दीक्षिता मेहता, डॉ. गोस्वामी, कर्नल डॉ. गिरिजेश सक्सेना आदि रचनाकारों ने जुड़कर पर्यावरण आधारित मौलिक कविताओं का पाठ किया। महामंत्री नरेन्द्र व्यास ने भी चतुष्पद की प्रस्तुति दी। लघु कथाकर मीरा जैन द्वारा लघु कथा प्रस्तुत की गई।
आभार प्रदर्शन भारती की जिला अध्यक्ष डॉ. चित्रा जैन ने किया।

Leave a Reply