कुल पृष्ठ दर्शन : 86

You are currently viewing १३ मई को पुस्तक-परिचर्चा कार्यक्रम

१३ मई को पुस्तक-परिचर्चा कार्यक्रम

चण्डीगढ़ (पंजाब)।

पंजाब विवि (चण्डीगढ़) व हिन्दी लेखक संघ (पंजाब) द्वारा १३ मई को पुस्तक-परिचर्चा ‘उम्मीद की हथेलियाँ’ (कविता संग्रह-बलवेन्द्र सिंह) कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि प्रो. राजेन्द्र टोकी (शिक्षाविद व साहित्यकार, पंजाब), मुख्य वक्ता प्रो. जितेन्द्र श्रीवास्तव (कवि-आलोचक दिल्ली), अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार (संकायाध्यक्ष) और सारस्वत अतिथि प्रो. सुरिन्दर खन्ना (संस्कृतिकर्मी) सहित विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय कौशिक, प्रो. याजवेन्द्र पाल वर्मा और डॉ. प्रदीप कुमार (संरक्षक हिन्दी शिक्षक संघ, पंजाब) रहेंगे। यह आयोजन सुबह साढ़े १० बजे विवि के आई.सी.एस.एस.आर. सेमिनार हॉल में होगा।

Leave a Reply