कुल पृष्ठ दर्शन : 19

You are currently viewing कहानी प्रति. का पुरस्कार वितरण समारोह‌ १२ जनवरी को

कहानी प्रति. का पुरस्कार वितरण समारोह‌ १२ जनवरी को

इंदौर (मप्र)।

डॉ.प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता समारोह १२ जनवरी को श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में होगा। देशभर से चयनित कहानियों को यहाँ पुरस्कृत किया जाएगा।
यह आयोजन वामा साहित्य मंच की ओर से सुबह साढ़े १० बजे से प्रारम्भ होगा। मंच की प्रचार प्रभारी सपना साहू ‘स्वप्निल’ ने बताया कि यह प्रतियोगिता का द्वितीय वर्ष है। इसमें प्रख्यात कवि डॉ. आशुतोष दुबे और प्रशासनिक अधिकारी सपना लोवंशी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।