नहीं मुझे अधिकार…
डॉ.आशा आजाद ‘कृति’कोरबा (छत्तीसगढ़)**************************************** नहीं मुझे अधिकार दिया है, एक पुजारी बन पाऊँ।संविधान में प्राप्त मान है, गर्व से जग को बतलाऊँ॥ कहें पुजारी नारी देवी, फिर क्यों मान अधूरा है,वाचन मंत्रों का कर सकती, फिर भी स्वप्न अधूरा है।शास्त्र विदूषी होती फिर भी, कहाँ कहो गाथा गाऊँ,संविधान में प्राप्त मान है, गर्व से जग … Read more