मर्यादा को ना बिसराएं
रहें सदा ही अनुशासन में, औरों को भी पाठ पढ़ाएं। कुदरत से सीखें हम जीना, मर्यादा को ना बिसराएं॥ सूरज करता जग उजियारा चंद्र मिटाता है अँधियारा। करें सभी कर्त्तव्य जगत में, भूल करे ना कभी नियम में॥ संस्कारों का मान रखें सब, हम भी अपना धर्म निभाएं। कुदरत से सीखें हम जीना, मर्यादा को … Read more