कुल पृष्ठ दर्शन : 188

You are currently viewing भगवान श्री गणेश के ८ अवतार

भगवान श्री गणेश के ८ अवतार

मधुसूदन गौतम ‘कलम घिसाई’
कोटा(राजस्थान)
************************************************************

गणेश चतुर्थी विशेष………..

खास चतुर्थी भाद्र मास की,शुक्ल पक्ष की बेला है,
श्री गणेश का जन्म दिवस है,जो रिद्धि-सिद्धि का छैला है।
मात पार्वती ने गणेश को,तनिक मैल से गात दिया,
और जन्मते ही रखवाली का,अभिन्न काम अंजाम दिया।

पहरा देते समय वहां पर,महादेव जब आ ही गए,
आप कौन और किधर से आए,लगते हो मुझे नए-नए।
मेरे घर में मुझको टोके,अचरज खा गए त्रिपुरारी,
बोले-हठ छोड़ मार्ग तू,कौन है तू जो करे रखवारी।

बात बढ़ी और महादेव ने,हल्का एक प्रहार किया,
बालक का जो सर था उसको,धड़ से शीघ्र उतार दिया।
पार्वती को पता चला तो,आग-बबूला हो बैठी,
महादेव से मुँह को मोड़ा,और फिरे ऐंठी-ऐंठी।

चला पता जब देवलोक में,दौड़े-दौड़े सब आए,
जैसे-तैसे ऐसे-वैसे,सब करे जतन और समझाए।
आखिर में यही हुआ तय फिर,लाल मेरा फिर ज़िंदा हो,
सबसे ज्यादा हो ताकत भी,पूजित सबसे आइंदा हो।

सुनकर महादेव ने श्री विष्णु को,काम यह तत्काल दिया,
जाकर लाओ कोई भी सिर,विष्णु ने फौरन मान लिया।
सबसे पहले मिला विष्णु को,एक गजबालक नन्हा-सा,
उसे मारकर ही ले आए विष्णु वो सिर नन्हा-सा।

किया व्यवस्थित गज के सिर को,और प्राण संचार किए,
इस प्रकार ही श्री गणेश,गजवदन अवतार हुए।
प्रथम देव का प्रथम रूप,फिर नाम गजानन कहलाया,
हुए अष्ट अवतार जो उनके,प्रथम इसे ही पुजवाया॥

गजानन-

श्रीगणेश का यह रूप सांख्यब्रह्म का धारक है,
सिर पर गज का आनन है उनका वाहन मूषक है।
कहते हैं शुक्र शिष्य लोमासुर ने,वरदान गज़ब का चाहा था,
निर्भय होकर सब लोक में घूमूं,यह शंकर से पाया था।
मिला उसे तथास्तु तो,आगे उसकी चढ़ आई,
करो रिक्त कैलाश को शंकर,इतनी हिम्मत बढ़ आई।
तब श्री गणेश ने उसको,मृत्युमुख में पहुंचाया था,
कहते हैं इस कारण ही,यह गज का आनन पाया था॥

विघ्नराज-

चलो बताऊं अब गणेश के,कौन-कौन अवतार हुए,
विष्णु ब्रह्म के वाचक ‘विघ्नराज’,शेषवाहन पर सवार हुए।
जब ममतासुर ने कर प्रसन्न,इनसे ही वरदान लिया,
ले आसरा इसी बात का,सकल ब्रम्हांड परेशान किया।
की देवताओं ने विनती,फिर विघ्नराज से जाकर,
ममतासुर को मार गिराया,इनने गुस्से में आकर॥

धूम्रवर्ण-

अजेय अमर अहंतासुर से सम्पूर्ण लोक में हाहा-कार मचा,
श्री गणेश ने धूम्रवर्ण बन,तब शिवब्रह्म का स्वरूप रचा।
नारद ने समझाया बहुविधि पर अहंतासुर था अभिमानी,
अपने अहम वरदान के कारण,उसने बात नहीं मानी।
तब श्री गणेश ने उससे मिलकर भीषण-सा संग्राम किया,
ज्ञान हुआ फिर अभिमानी को,शरणागत हो प्रणाम किया॥

विकट स्वरूप-

श्री गणेश का विकट स्वरूप सौरब्रह्म का धारक है,
जिसमें वाहन इनका मयूर,और कामासुर का तारक है।
कामासुर ने कीन्ह तपस्या,अजय अमर वरदान लिया,
इसी बात के चलते-चलते,पूरा त्रिलोक परेशान किया।
तब गणेश से देवलोक ने,अनुनय और गुहार करी,
श्री गणेश ने विघ्नहरण को,उनकी आर्त पुकार सुनी।
की चढ़ाई कामासुर पर,जबरदस्त हुँकार किया,
इसे देख कर कामासुर ने,जमकर गदा प्रहार किया।
मगर गणेश ने पटक गदा को,पृथ्वी लोक पर डार दिया,
मर तो सकता नहीं दुष्ट था,सो उसको लाचार किया।
शरणागत हो कामासुर ने,श्री गणेश का ध्यान किया,
‘विकट रूप’ श्री गणपति का यह,सारे जग ने मान दिया॥

लम्बोदर-

लम्बोदर अवतार प्रभु का,शक्ति ब्रह्म का धारक है,
यह सत्स्वरूप है मूषकपति का, क्रोधासुर उद्धारक है।
क्रोधासुर ने सूर्यदेव को,भक्ति से खुश कर डाला,
अजर अमर का वर लेकर,ब्रह्मांड तंग फिर कर डाला।
लम्बोदर ने क्रोधासुर से,फिर भीषण संग्राम किया,
कर शरणागत इसको भी,रहने को अपना धाम दिया॥

महोदर-

ज्ञान ब्रह्म का यह स्वरूप भी,मोहासुर के कारण है,
जिसका सूरज की भक्ति से,अजर अमरत्व का धारण है।
सकल लोक को त्रस्त किया,जब श्री विष्णु ने समझाया,
नाम सुना जब ‘महोदर’ का तो,मोहासुर भी थर्राया।
गया शरण फिर मोहासुर,मूषक वाहन धारी के,
नाम महाउदर भी जुड़ गया,श्री गणेश जगतारी के॥

एकदन्त-

श्री गणेश का यह स्वरूप,देहि ब्रह्म का धारक है,
च्यवन सुत और शुक्र शिष्य,मदासुर का मद मारक है।
जिसने माँ भगवती के वर से,त्रिपुरारी शिव को हरा दिया,
अपने छल-बल-दल से जिसने,सकल लोक को डरा दिया।
बंधा देखकर शम्भू पिता को,शम्भू सुत ने संज्ञान लिया,
मन्द बुध्दि मय मदासुर को,अपना पूरा ज्ञान दिया।
छोड़ शम्भू को जी जीवन को,भरपूर उसे समझाया,
पर मद में आकर उसने प्रभु पर,अपना धनु धरना चाहा।
पर बाण चढ़ाना मुश्किल था,श्री गणेश की माया से,
आखिर में हो परेशान वो,हार गया शिव जाया से।
अभय वाला वर देकर फिर,पाताल लोक में पहुंचाया,
देहि स्वरूप के कारण प्रभु का,नाम एकदन्त कहलाया॥

वक्रतुण्ड-

वक्रतुंड अवतार प्रभु का,ब्रह्म रूप का धारक है,
ब्रह्मरूप से सकल शरीरों में,आने-जाने में व्यापक है।
वक्रतुंड ने वाहन देखो,मूषक नहीं शेर लिया,
मत्सासुर को इसमें गणेश ने,घायल करके ढेर किया।
मर तो सकता नहीं कभी था,अजर- अमर का वर जो था,
शिव शंकर को पाशब्द्द कर,बना दैत्य राज मत्सासुर था।
इंद्र प्रमाद की पैदाइश थी,इस मत्सासुर दानव की,
त्राहि-त्राहि जिससे कर बैठी,देवलोक संग धरा मानव की।
तब श्री गणेश के दो ही गणों ने,अहम असुर का चूर किया,
पाताल लोक में भेज दैत्य को,सकल ब्रह्म से दूर किया॥

परिचय–मधुसूदन गौतम का स्थाई बसेरा राजस्थान के कोटा में है। आपका साहित्यिक उपनाम-कलम घिसाई है। आपकी जन्म तारीख-२७ जुलाई १९६५ एवं जन्म स्थान-अटरू है। भाषा ज्ञान-हिंदी और अंग्रेजी का रखने वाले राजस्थानवासी श्री गौतम की शिक्षा-अधिस्नातक तथा कार्यक्षेत्र-नौकरी(राजकीय सेवा) है। कलम घिसाई की लेखन विधा-गीत,कविता, लेख,ग़ज़ल एवं हाइकू आदि है। साझा संग्रह-अधूरा मुक्तक,अधूरी ग़ज़ल, साहित्यायन आदि का प्रकाशन आपके खाते में दर्ज है। कुछ अंतरतानों पर भी रचनाएँ छ्पी हैं। फेसबुक और ऑनलाइन मंचों से आपको कुछ सम्मान मिले हैं। ब्लॉग पर भी आप अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। इनकी लेखनी का उद्देश्य-समय का साधनामयी उपयोग करना है। प्रेरणा पुंज-हालात हैं।

Leave a Reply