रीति-प्रीति अनुपम
डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) *************************************** करवा चौथ विशेष…. रीति-प्रीति अनुपम प्रथा,करवा का उपवास।आज हुआ प्रियतम सफल,प्रिया प्रेम अहसास॥ शतंजीव सारोग्य हो,कीर्ति जगत प्रख्यात।सात जन्म का साजना,प्रीत मिलन सौगात॥ सज़ा थाल कुमकुम फलक,दीप जला ले हाथ।लाल वसन सज आभरण,नवयौवन का साथ॥ रचा हाथ में मेंहदी,बाजुबन्ध सज बाँह।माँग सजा सिन्दूर से,चिर सुहाग मन चाह॥ चारु चरण … Read more