बनना है तो दीपक बन
तारा प्रजापत ‘प्रीत’रातानाड़ा(राजस्थान) ****************************************** तम अज्ञान का दूर करे,विकारों से हम रहें परेपाक-पवित्र हो जाये मन,आलोकित पथ हो जीवनबनना है तो दीपक बन। सच की राह पे चलना है,परवाना बन कर जलना हैतन-मन-धन कर अर्पण,आलोकित पथ हो जीवनबनना है तो दीपक बन। प्यार से तुम झोली भर दो,अपनी कृपा सब पे कर दोमिले सभी को अपनापन,आलोकित … Read more