बहुत याद आएगी भैया
डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’कोरबा(छत्तीसगढ़)******************************************* रक्षाबंधन विशेष…….. बहुत याद आएगी राखी में भैया,कैसे मैं आँऊ अब राखी में भैया। विपदाएं कैसी हम सब पर ही आई,आती है अब मन ही मन में रुलाई।थाल सजाकर देखूं,हर पल मैं भैया,बहुत याद आएगी…॥ साथ में गुजारे वही पल यादआते,घंटों तक बैठे हम बतियाते जाते।बेचैनी मन में है बहुत आज भैया,बहुत … Read more