मन का खेल
सीमा जैन ‘निसर्ग’खड़गपुर (प.बंगाल)********************************* महासागर-सा यह मन मेरा…धैर्य-बंधन में बंधा हुआ,नन्हें कंकड़ से फट जाता…दामन ज्यों धीर का फिसल गया। एकरसता ज़िंदगी की…तार-तार मन कर देती,जर्रा-जर्रा खोल देती…एकाकी से जीवन का। क्यों, किसलिए है जीना…कुछ समझ नहीं आता,छूट रही ज़िंदगी हाथ से…कांप-कांप मन है जाता। गंगा-जमना-सी धाराएं…बंधन तोड़ निकल पड़ती,थोड़ा-सा मन खाली होता…कुछ सुकून-सा मिल … Read more